प्रमुख जानकारी
मंदिर प्रशासन
निःशुल्क दर्शन टोकन
अन्य आकर्षण
यात्री व्यवस्था
दान भेंट विकल्प
सोशल

  

मंदिर समय सारिणी
शयन श्रृंगार दान 
     
   
  श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में अनादि काल से शयन श्रृंगार व्यवस्था की जाती है। संपूर्ण विश्व में यह व्यवस्था केवल यहीं होती है, क्योंकि मान्यतानुसार प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती रात्रि विश्राम हेतु ओंकारेश्वर पधारते हैं। शयन आरती के पश्चात रात्रि ९ बजे से ९:३० बजे तक भगवान के शयन दर्शन होते है, जिसमे चांदी का झूला लगाया जाता है, तथा शयन सेज बिछाई जाती है, सेज पर चोपड़ पासा, चंवर डमरू आदि सजाया जाता है संपूर्ण गर्भगृह का आकर्षक श्रृंगार भी किया जाता है।
गर्भग्रह के श्रृंगार हेतु उच्चकोटि की सामग्री से बना रेशमी सेट उपयोग किया जाता है। इस सेट में तकिए के कवर, मसनद के कवर, फर्श की बिछायत, गलीचे, सेज व बिछौने हेतु चादर, माताजी एवं भोले नाथ के वस्त्र, शिवलिंग के आसपास लगने वाला कवर एवं अन्य वस्तुएं बनाई जाती है।
यदि आप भगवान को संपूर्ण शयन श्रृंगार सेट समर्पित करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर, इस कार्य हेतु दान दे सकते हैं। दान देने के पश्चात शयन श्रृंगार सेट बनाने की प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता है। अर्थात बुकिंग के 15 दिन बाद ही सेट समर्पित किया जा सकता है। यदि आप चाहें तो उस दिन दर्शन पूजन हेतु आ सकते हैं। रंग एवं डिजाइन सम्बन्धी निर्देश तथा समर्पण तिथि निश्चित करने हेतु हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
 
 
पूजन भेंट राशि
शयन श्रंगार दान हेतु भेंट राशि                                  ११०००/-                       
 
     
 
 
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
बुकिंग सहायता

हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे



लाइव दर्शन


ऑफिशियल एप
Get it on Google Play
फ़ॉलो करें
ओम्कारेश्वर