क्या मंदिर में
दर्शन हेतु बुकिंग
अनिवार्य है ?
श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर सभी दर्शनार्थियों के लिए खुल गया है। विशेष दर्शन
टिकट एवं अभिषेक पूजन आदि की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। श्रावण मास में सोमवार, रविवार
एवं त्योहारों पर निशुल्क दर्शन टोकनधारी दर्शनार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंदिर
में प्रवेश हेतु दर्शनार्थियों को वेक्सिनेशन प्रमाणपत्र अथवा अधिकतम दो दिन पुरानी
RTPCR रिपोर्ट दिखाना, तथा कोविड गाइडलाइंस (मास्क, हाथों की सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग)
का पालन अनिवार्य होगा, सिंगल वैक्सीनेशन भी स्वीकार्य है। 12 वर्ष से कम के बच्चों
को सीधे प्रवेश मिलेगा। मंदिर खुलने का समय प्रातः 05:00 बजे से सायं 08:00 बजे तक
है
|
टोकन बुकिंग कैसे
की जा सकती है?
आप वेबसाइट, एप
द्वारा बुकिंग
कर सकते हैं. कृपया
बुकिंग करने से
पहले वेबसाइट पर
दर्शन अवेलेबिलिटी
चेक करें. दर्शन
हेतु आते समय अपना
दर्शन टोकन एवं
आधार कार्ड साथ
लाना ना भूलें.
ओमकारेश्वर में
प्रवेश के समय
फैसिलिटी सेंटर
पर रिपोर्ट कर
अपना टोकन वेरीफाई
करवाएं. यह व्यवस्था
पूरी तरह निशुल्क
है इस हेतु कहीं
कोई शुल्क देय
नहीं है. आपका दर्शन
टोकन किन्ही विशेष
परिस्थितियों
में मंदिर प्रशासन
द्वारा निरस्त
किया जा सकता है.
|
टोकन बुकिंग के
क्या नियम हैं?
कृपया दर्शन हेतु
अपने टाइम स्लॉट
के 10 मिनट पूर्व
मंदिर पहुंचे.
टाइम स्लॉट बीतने
के बाद टोकन मान्य
नहीं होगा. कृपया
एक मोबाइल नंबर
द्वारा सप्ताह
में केवल एक बार
ही बुकिंग करें.
एक से अधिक बुकिंग
करने पर नंबर ब्लॉक
कर दिया जाएगा.
कृपया व्यवस्था
बनाने में प्रशासन
का सहयोग करें.
|
क्या मंदिर में
विशेष दर्शन के
लिए टिकट बुकिंग
की जा सकती है?
श्री ओम्कारेश्वर
मंदिर ट्रस्ट द्वारा
विशेष दर्शन टिकट
बुकिंग की व्यवस्था
की गई है मंदिर
की आधिकारिक वेबसाइट
पर जाकर, एंड्राइड
एप द्वारा, एवं
मंदिर काउंटर से
आप अपने मन चाहे
दिन की दर्शन टिकट
बुक कर सकते हैं.
|
|
विशेष दर्शन टिकट
कितनी देर के लिए
मान्य होती है?
मंदिर खुलने के
समय से लेकर सायं
08:00 तक आप कभी भी दर्शन
कर सकते हैं सिर्फ
सेवा के समय जब
दर्शन बंद होते
हैं तब आप इस टिकट
का उपयोग नहीं
कर सकते.
|
|
मंदिर में दर्शन
के लिए क्या विशेष
वस्त्रों की आवश्यकता
होती है?
मंदिर प्रशासन
द्वारा कोई भी
ड्रेस कोड (वेश
संहिता) निर्धारित
नहीं किया गया
है. आप सामान्य
वेषभूषा में दर्शन
कर सकते हैं. यह
दर्शनार्थियों
के विवेकाधीन है.
|
|
मंदिर में अभिषेक
पूजा आदि बुकिंग
की क्या व्यवस्था
है?
मंदिर प्रशासन
द्वारा विभिन्न
प्रकार के पूजन
एवं अभिषेक की
व्यवस्था भक्तों
के लिए की गई है.
कोरोना आपदा की
वजह से केवल दर्शन
की अनुमति है. अभिषेक
स्वयं उपस्थित
हो कर नहीं किया
जा सकता. आपकी ओर
से मंदिर पुजारी
द्वारा अभिषेक
कर प्रसाद प्रदान
किया जायेगा.
|
|
क्या पूजन बुकिंग
से पहले तिथि कंफर्म
करना आवश्यक है?
दर्शन टिकट, तुलादान
मुंडन, अभिषेक,
नंदा दीपक, अन्नक्षेत्र,
के लिए तिथि कंफर्म
करना आवश्यक नहीं
है परंतु नर्मदा
आरती, शयन श्रृंगार
पूजन, नैवेद्य
भोग, के लिए बुकिंग
से पहले हेल्पलाइन
नंबर पर संपर्क
करें
|
|
सफलतापूर्वक
पूजन एवं दर्शन
टिकट बुक करने
के लिए क्या सावधानी
रखी जाए?
बुकिंग के लिए
अप्लाई करने से
पहले कृपया यह
सुनिश्चित करें
कि किसी भी फील्ड
में कोई स्पेशल
कैरेक्टर जैसे
कॉमा, डॉट, डैश,
स्लैश कोट्स ब्रैकेट
(- , . / “ ‘ ) आदि का प्रयोग
ना किया हो.
सभी फील्ड जिन्हें
लाल चिन्ह से इंगित
किया गया हो में
समुचित जानकारी
भरी गई हो.
पेमेंट गेटवे पर
कार्ड एवं खाता
धारक की सही जानकारी
भरी जाए एवं प्रक्रिया
पूरी होने तक रिफ्रेश
अथवा बैक बटन दबाया
न जाए.
|
|
मंदिर प्रशासन
द्वारा आवास की
क्या व्यवस्था
है?
श्री ओमकारेश्वर
मंदिर ट्रस्ट द्वारा
श्रीजी विश्रामालय
की स्थापना की
गई है. यहाँ महिला
एवं पुरुषों हेतु
हॉल, बिस्तर एवं
शौचालय स्नानागार
की व्यवस्था है
लोंकर, चेंजिंग
रूम उपलब्ध हैं.
सेपरेट रूम बुकिंग
हेतु हेतु दर्शनार्थी
श्री गजानन महाराज
भक्त निवास अथवा
मध्य प्रदेश पर्यटन
द्वारा संचालित
रेस्ट हाउस में
संपर्क कर सकते
हैं.
|
|
ओमकारेश्वर में
भोजनालय आदि की
क्या व्यवस्था
है?
श्री ओमकारेश्वर
मंदिर ट्रस्ट द्वारा
ओंकार प्रसादालय
संचालित किया जाता
है जो कि नए झूला
पुल से कुछ दूरी
पर स्थित है यह
भोजनालय दोपहर
12:00 से 3:00 बजे तक संचालित
किया जाता है इस
भोजनालय में प्रातः
शाकाहारी भोजन
परोसा जाता है
सायं काल में खिचड़ी
उपलब्ध कराई जाती
है.दर्शनार्थी
की सुविधा का लाभ
नाम मात्र शुल्क
पर उठा सकते हैं.
दोपहर में सामान्य
भोजन थाली एवं
विशेष भोजन थाली
उपलब्ध है.
|
|
ओमकारेश्वर से
महाकालेश्वर जाने
हेतु क्या व्यवस्था
है?
ओमकारेश्वर उज्जैन
से तकरीबन 130 किलोमीटर
दूर है आप बस द्वारा
अथवा निजी कार
द्वारा सड़क मार्ग
से यात्रा कर सकते
हैं इंदौर से होते
हुए अथवा सीधी
उज्जैन तक बस सेवा
भी उपलब्ध है आमतौर
पर रात्रि 8:00 बजे
तक बस सेवा उपलब्ध
रहती हैं विशेष
परिस्थितियों
में देर तक भी यह
सेवाएं मिलती हैं
|
|
शयन श्रृंगार
दर्शन का क्या
महत्व है?
महादेव शिव शंकर
शयन हेतु श्री
ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
में पधारते हैं
इस हेतु मंदिर
में प्रतिदिन शयन
व्यवस्था की जाती
है. प्रतिदिन संध्याकाल
8:30 बजे से 9:00 बजे तक
शयन श्रृंगार
आरती की जाती है.
एवं 9:00 बजे से 9:35 तक
शयन श्रृंगार दर्शन
होते हैं इस दर्शन
का विशेष महत्व
है कोरोना आपदा
की वजह से यह व्यवस्था
श्रद्धालुओं के
लिए बंद है.
|
|
मंदिर में डोनेशन
देने हेतु क्या
व्यवस्था है?
आप मंदिर काउंटर
पर अथवा आधिकारिक
वेबसाइट पर ऑनलाइन
डोनेशन देकर एंड्राइड
एप द्वारा, एवं
मंदिर काउंटर से
रसीद प्राप्त कर
सकते हैं यह दान
धारा 80 जी के तहत
आयकर से मुक्त
होता है. इसके अतिरिक्त
मंदिर परिसर में
रखे हुए दान पेटी
एवं बॉक्स में
भी आप भेंट समर्पित
कर सकते हैं इसके
अलावा आप वस्तु
दान भी कर सकते
हैं.
|
|
सोमवार सवारी
का क्या महत्व
है?
भगवान ओमकारेश्वर
की सवारी प्रति
सोमवार कोटी तीर्थ
घाट से होते हुए
नगर भ्रमण हेतु
निकाली जाती है
इसमें नंदी गण,
भजन समूह, एवं
भक्तजन शामिल होते
हैं सवारी के पश्चात
आरती एवं प्रसाद
वितरण आदि किया
जाता है सावन मास
में शाही सवारी
निकाली जाती है
यदि आप चाहें तो
ऑनलाइन बुकिंग
कर सवारी को प्रायोजित
करवा सकते हैं
|
|
ट्रांजैक्शन
हो जाने एवं टिकट
ना मिलने की स्थिति
में क्या किया
जाए?
यदि आपका ट्रांजैक्शन
सफल रहा है परंतु
टिकट डाउनलोड नहीं
हुआ है तो आप अपने
ईमेल पर चेक कर
सकते हैं अन्यथा
मोबाइल नंबर तथा
ट्रांजैक्शन आई
डी डालकर वेबसाइट
पर टिकट पुनर्मुद्रण
पेज द्वारा पुनः
डाउनलोड कर सकते
हैं. यदि आपका ट्रांजैक्शन
ID भी उपलब्ध ना हो
तो कृपया मंदिर
हेल्पलाइन पर संपर्क
करें
|
|
किसी भी प्रकार
का टिकट बुक होने
के बाद कैंसिलेशन
अथवा रिफंड की
क्या व्यवस्था
है?
कोई भी टिकट हथवा
पूजन बुक होने
के बाद कैंसिल
अथवा रिफंड नहीं
किया जा सकता परंतु
यदि एक जैसे दो
ट्रांजैक्शन हो
गए हों तो हेल्पलाइन
पर सम्पर्क करें.
यदि आप किसी प्रकार
की समस्या के कारण
उस दिन उपस्थित
नहीं हो सकते तो
हेल्पलाइन संपर्क
कर अपने दर्शन
एवं पूजन हेतु
अगली डेट ले सकते
हैं एवं सुविधा
का लाभ उठा सकते
हैं यह ध्यान रहे
की एक टिकट पर ऐसा
एक बार ही किया
जा सकता है एवं
यह बुकिंग तिथि
के1 दिन पहले किया
जाना आवश्यक है
|
|
दर्शन पूजन हेतु
क्या दस्तावेज
साथ आना आवश्यक
है?
आधार कार्ड अथवा
कोई फोटो ID पते के
प्रमाण के साथ
आप अपनी टिकट की
प्रति साथ लाकर
दर्शन पूजन कर
सकते हैं
|
|
ओम्कारेश्वर
यात्रा में किन-किन
जगहों पर दर्शन
करने का महत्व
है?
ओमकारेश्वर में
मुख्य ज्योतिर्लिंग
के अलावा श्री
ममलेश्वर मंदिर,
संगम एवं परिक्रमा
का महत्व है आप
1 दिन के समय में
यह सभी कार्य कर
सकते हैं इसके
अलावा अन्य दर्शनीय
स्थल एवं मंदिर
यहां स्थित हैं
जिनके बारे में
आप वेबसाइट पर
जानकारी प्राप्त
कर सकते हैं
|
|
तुलादान हेतु
क्या व्यवस्था
है?
यह सुविधा कोरोना
आपदा के कारन अस्थाई
रूप से बंद है सामान्य
समय में यदि श्रद्धालु
एवं दर्शनार्थी
अपनी मन्नत हेतु
तुलादान करना चाहते
हैं तो ऑनलाइन
अथवाकाउंटर से
टिकट लेकर मंदिर
संस्थान द्वारा
निर्धारित स्थान
पर तुलादान कर
सकते हैं जहाँ
तराजू आदि साधन
उपलब्ध हैं। तुलदान
की सामग्री यथा
अनाज मिठाई अथवा
फल की व्यवस्था
दर्शनार्थियों
को स्वयं करनी
होगी।
|