दर्शन समय
मंदिर में सदियों से नियमित पूजा, सेवा की जाती रही है. वर्तमान पूजन, अर्चन दर्शन के समय की जानकारी निम्नानुसार है।
मंदिर की समय सारिणी :-
प्रातः 04:30 बजे से प्रातः 05:00 बजे - मंगला आरती एवं नैवेध्य भोग
प्रातः 05:00 बजे से मध्यान्ह 12:20 बजे - भगवान के मंगल दर्शन
मध्यान्ह 12:20 बजे से मध्यान्ह 01:15 बजे - मध्यान्ह कालीन भोग
मध्यान्ह 01:15 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे - भगवान के मध्यान्ह दर्शन
अपरान्ह 04:00 बजे से सायं 04:15 बजे - सायंकालीन श्रृंगार
सायं 04:15 बजे से रात्रि 08:00 बजे - भगवान के श्रृंगार दर्शन
रात्रि 08:30 बजे से रात्रि 09:00 बजे - शयन श्रृंगार एवं आरती
रात्रि 09:00 बजे से रात्रि 09:30 बजे - भगवान के शयन श्रृंगार दर्शन
बिल्वपत्र, फूल, नारियल इत्यादि पूजन सामग्री गर्भगृह में ले जाना प्रतिबंधित है.
पर्वकाल एवं विशेष अवसरों पर पूजन एवं दर्शन का समय बदल सकता है.
विशेष दर्शन सुविधा
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
बुकिंग सहायता
हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे
लाइव दर्शन
ऑफिशियल एप
फ़ॉलो करें
ओम्कारेश्वर