प्रमुख जानकारी
मंदिर प्रशासन
निःशुल्क दर्शन टोकन
अन्य आकर्षण
यात्री व्यवस्था
दान भेंट विकल्प
सोशल

  

मंदिर समय सारिणी
ओमकार प्रसादालय (फ़ूड कूपन)
     
   
 
श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसादालय संचालित किया जाता है। इसमें दर्शनार्थियों/ श्रद्धालुओं को नाममात्र के शुल्क पर भोजन कराया जाता है। श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा 'श्री ओमकार प्रसादालय' का निर्माण किया गया है. जो की झुला पुल से कुछ दूरी पर स्थित है. यह भव्य प्रसादालय एक दिन में करीब 500 लोगो को भोजन उपलब्ध करवाने में सक्षम है. यहाँ विशाल किचन तथा डाइनिंग हॉल हैं. श्रद्धालुओं के लिए टेबल कुर्सी पंखे, शुद्ध पेयजल तथा विश्राम स्थल की व्यवस्था है.
यहाँ प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक थाली भोजन एवं सायंकाल 07:00 बजे से 10:00  बजे  तक खिचड़ी परोसी जाती है.  समस्त भोजन प्रशिक्षित रसोइयों के द्वारा मंदिर अधिकारीयों की देखरेख में बनाया जाता है. आप यहाँ अग्रिम भोजन कूपन बुक कर सकते है.
श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवीन व्यवस्था अंतर्गत विशेष भोजन की व्यवस्था ओमकार प्रसादालय में प्रारंभ की गई है जिसमे मिष्ठान्न सहित सम्पूर्ण थाली भोजन, सर्विंग सिस्टम, नयी बैठक व्यवस्था एवं कूलर आदि का प्रबंध किया गया है. यह भोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध है. इस हेतु रु. 50 सेवा शुल्क रखा गया है.आप वेबसाइट एवं एप के द्वारा अग्रिम कूपन बुक कर के भी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
विशेष थाली सुविधा अस्थाई रूप से अनुपलब्ध है शेष की बुकिंग संभव है.

बुकिंग हेतु नियम

  • एक बुकिंग पर अधिकतम 10 टिकट बुक हो सकते हैं.
  • किसी भी तिथि के लिए अधिकतम 100 टिकट बुक हो सकते हैं.
  • भोजन कक्ष में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होती है.
  • यदि आप दोपहर में भोजन समय चूक जाएँ तो कूपन उसी दिन शाम को उपयोग कर सकते हैं.
 
ओंकार प्रसादालय भोजन
 
सेवा भोजन विवरण समय  राशि
सामान्य भोजन थाली   दाल, चावल, सब्जी, रोटी, अचार 
  भरपेट भोजन, सेल्फ सर्विस    
 मध्यान्ह  20/- (प्रति व्यक्ति)
विशेष भोजन थाली  दाल, चावल, 2 सब्जी, रोटी, पापड़, सलाद, मिठाई,अचार, भरपेट भोजन, टेबल सर्विस  
यह सुविधा अस्थाई रूप से अनुपलब्ध है
 मध्यान्ह  50/- (प्रति व्यक्ति)
खिचड़ी भोजन  खिचड़ी, अचार 
 भरपेट भोजन, सेल्फ सर्विस
 सायं  10/- (प्रति व्यक्ति)
 
     
 
 
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
बुकिंग सहायता

हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे



लाइव दर्शन


ऑफिशियल एप
Get it on Google Play
फ़ॉलो करें
ओम्कारेश्वर