प्रमुख जानकारी
मंदिर प्रशासन
निःशुल्क दर्शन टोकन
अन्य आकर्षण
यात्री व्यवस्था
दान भेंट विकल्प
सोशल

  

मंदिर समय सारिणी
आधुनिक ओंकारेश्वर
     
   
  आज ओंकारेश्वर एक सुन्दर एवं जीवंत शहर के रूप में विकसित हुआ है. यहाँ कि जनसँख्या वर्ष २००१ में ६११६ एवं वर्ष २०११ कि जनगणना के अनुसार १००६२ है. नगर का सर्वांगीण विकास हुआ है. अब यहाँ सुन्दर बाजार, होटल, व बगीचे हैं. नगर कि देखभाल नगर पंचायत ओंकारेश्वर  द्वारा की जाती है.
मध्यप्रदेश शासन ने यहाँ कई सुविधाएं जैसे की हायर सेकेन्डरी स्कूल, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पोस्ट ऑफिस, अतिरिक्त तहसीलदार का कार्यालय, वन विभाग का कार्यालय एवं विश्राम गृह एन.वी.डी.ऐ एवं एन.एच.डी.सी के कार्यालय एवं विश्राम गृह हैं.
ओंकारेश्वर में विभिन्न बैंकों ने अपनी शाखाएं खोली हैं जिनमें स्टेट बैंक, सेवा सहकारी समिति बचत बैंक एवं नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक मुख्य है. भक्तगणों कि सुविधा के लिए स्टेट बैंक द्वारा यहाँ ए.टी.एम. सुविधा भी दी गई है. 
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ रेस्टोरेन्ट एवं विश्राम गृह की स्थापना की गई है। जिसमे नया होटल टेम्पल व्यू भी बनाया गया है.
 
ओंकारेश्वर नगर
ओंकारेश्वर को ओमकार जी भी कहा जाता है. ओमकार शब्द कि उत्पत्ति ओम से हुई है. जिसका उच्चारण हर प्रार्थना के पहले किया जाता है.
ओंकारेश्वर नगर तीन पुरियों में विभक्त है
  ब्रम्हपुरी    यहाँ दक्षिणी तट पर भगवान ब्रम्हा का एक मंदिर है
विष्णुपुरी   यहाँ पर भगवान विष्णु का मंदिर है
शिवपुरी    यहाँ भगवान ओंकारेश्वर का मन्दिर है. 
 
इतिहास
     
  इतिहास के अनुसार मान्धाता ओंकारेश्वर का शासन भील शासकों के अधीन था. उसके पश्चात धार के परमार राजवंश, मालवा के सुलतान एवं ग्वालियर के सिंधिया घराने से होता हुआ १८२४ में अंग्रेजों के नियंत्रण में चला गया. अंतिम भील शासक नाथू भील का यहाँ के एक प्रमुख पुजारी दरियाव गोसाईं से विवाद हुआ, जिन्होंने जयपुर के राजा को पत्र द्वारा नाथू भील के खिलाफ सहायता मांगी तब राजा ने उनके भाई एवं मालवा में झालर पाटन के सूबेदार भरत सिंह चौहान को भेजा. अंततः इस विवाद का समापन भारत सिंह द्वारा नाथू भील कि एकमात्र पुत्री से विवाह के रूप में हुआ अन्य राजपूत योद्धाओं ने भी भील कन्याओं से विवाह किये एवं ११६५ ईसवी में मान्धाता में बस गए. इनके वंशज भिलाला कहलाए. भरत सिंह के वंशजों ने लंबे समय तक ओंकारेश्वर पर राज किया. ब्रिटिश राज के दौरान ओंकारेश्वर जागीर के रूप में राव परिवार के पास रहा .  
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
बुकिंग सहायता

हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे



लाइव दर्शन


ऑफिशियल एप
Get it on Google Play
फ़ॉलो करें
ओम्कारेश्वर