प्रमुख जानकारी
मंदिर प्रशासन
निःशुल्क दर्शन टोकन
अन्य आकर्षण
यात्री व्यवस्था
दान भेंट विकल्प
सोशल

  

मंदिर समय सारिणी
श्रीजी विश्रामालय
   
   
 
श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के प्रवास को सुखद एवं सुविधाजनक बनने हेतु नवनिर्मित 'श्रीजी विश्रामालय' प्रारंभ किया गया है. सुरम्य वातावरण में निर्मित यह विश्रामालय श्री ओमकार प्रसादालय के परिसर में स्थित है.तथा मंदिर से अनुमानित 1 किलोमीटर की दुरी पर है.

यहाँ श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु एक साफ सुथरे एवं हवादार सामुदायिक हॉल का निर्माण किया गया है, साथ ही महिलाओं, पुरुषों एवं दिव्यांगों के लिए विशेष सर्वसुविधायुक्त शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण किया गया है. श्रद्धालुओं के शयन हेतु बिस्तर प्रदान किया जाता है. इसके अलावा शुद्ध पेयजल तथा मौसम के अनुसार कूलर रजाई कम्बल आदि की व्यवस्था की जाती है. यहाँ 30 पलंग उपलब्ध हैं शेष श्रद्धालु फर्श पर बिस्तर लगा कर विश्राम कर सकते है. विश्रामालय परिसर की cctv कैमरों द्वारा निगरानी की जाती है.

इस विश्रामालय में एक समय पर करीब ८० लोग विश्राम कर सकते हैं. विश्रामालय की देखभाल एवं नियमित साफ सफाई हेतु कर्मचारी नियुक्त किये गए हैं. यहाँ प्रवेश तत्काल एवं ऑनलाइन बुकिंग द्वारा दिया जाता है. बाहर से आये परिवार, महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाती है. प्रति व्यक्ति अल्प प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है. 

बुकिंग हेतु नियम

  • एक बुकिंग पर अधिकतम 5 टिकट बुक हो सकते हैं.
  • किसी भी तिथि के लिए अधिकतम 50 टिकट बुक हो सकते हैं.
  • बुकिंग अधिकतम 3 दिन के लिए दी जाएगी.
  • चेक इन एवं चेक आउट समय प्रातः 9 बजे है.
नोट:- यहाँ सिर्फ कॉमन हॉल की सुविधा है. रूम बुकिंग के लिए श्रद्धालु 'गजानन महाराज संस्थान भक्त निवास अथवा मप्र पर्यटन के रेस्ट हाउस में संपर्क कर सकते हैं.
 
 
विवरण   राशि
बुकिंग हेतु राशि प्रति व्यक्ति प्रति दिन     20/-                       
 
     
 
 
  कृपया ध्यान दें :- कोरोना आपदा के कारण यह सुविधा अस्थाई रूप से बंद है. कृपया अगले आदेश तक बुकिंग न करें.  

श्रीजी विश्रामालय सुविधाएं
महिला, पुरुष एवं दिव्यांग सुविधाघर शयन सुविधा बेड एवं कम्बल
पृथक चेन्जिग रूम महिला एवं पुरुष महिला एवं पुरुष पृथक विश्राम कक्ष

ओंकार प्रसादालय एवं श्रीजी विश्रामालय स्थिति
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
बुकिंग सहायता

हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे



लाइव दर्शन


ऑफिशियल एप
Get it on Google Play
फ़ॉलो करें
ओम्कारेश्वर