प्रमुख जानकारी
मंदिर प्रशासन
निःशुल्क दर्शन टोकन
अन्य आकर्षण
यात्री व्यवस्था
दान भेंट विकल्प
सोशल

  

मौसम समाचार
स्वागत
 
विहंगम दर्शन

श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
 
दर्शन टोकन
 
   
  श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दिनाँक 27/01/24 से ‘निशुल्क दर्शन स्लॉट टोकन बुकिंग’ व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। दर्शनार्थी प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दर्शन हेतु स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं। ‘निशुल्क दर्शन स्लॉट टोकन’ यहाँ क्लिक कर बुक किए जा सकते हैं, अथवा मंदिर काउंटर से प्राप्त किए जा सकते हैं।  
  कृपया ध्यान दें - ‘निशुल्क दर्शन स्लॉट टोकन बुकिंग’ केवल प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ही लागू है, सोमवार से शुक्रवार मे दर्शन सामान्य तरीके से होंगे। ‘निशुल्क दर्शन स्लॉट टोकन’ ‘विशेष दर्शन बुकिंग’ से अलग हैं एवं केवल बुक किए गए दिन एवं स्लॉट में ही उपयोगी हैं, ध्यान रहे की इसके अंतर्गत दर्शन सामान्य लाइन मे ही होंगे।  
ओंकारेश्वर परिचय
  भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग में चौथा ओम्कारेश्वर है. ओमकार का उच्चारण सर्वप्रथम स्रष्टिकर्ता ब्रह्मा के मुख से हुआ था. वेद पाठ का प्रारंभ भी ॐ के बिना नहीं होता है. उसी ओमकार स्वरुप ज्योतिर्लिंग श्री ओम्कारेश्वर है, अर्थात यहाँ भगवान शिव ओम्कार स्वरुप में प्रकट हुए हैं. ज्योतिर्लिंग वे स्थान कहलाते हैं जहाँ पर भगवान शिव स्वयम प्रकट हुए थे एवं ज्योति रूप में स्थापित हैं. प्रणव ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से समस्त पाप भस्म हो जाते है.  
  पुराणों में स्कन्द पुराण, शिवपुराण व वायुपुराण में ओम्कारेश्वर क्षेत्र की महिमा उल्लेख है. ओम्कारेश्वर में कुल ६८ तीर्थ है. यहाँ ३३ कोटि देवता विराजमान है. दिव्य रूप में यहाँ पर १०८ प्रभावशाली शिवलिंग है. ८४ योजन का विस्तार करने वाली माँ नर्मदा का विराट स्वरुप है श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर से ७७ किमी की दुरी पर है. एवं यह ऐसा एकमात्र ज्योतिर्लिंग है जो नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित है. भगवान शिव प्रतिदिन तीनो लोकों में भ्रमण के पश्चात यहाँ आकर विश्राम करते हैं. अतएव यहाँ प्रतिदिन भगवान शिव की विशेष शयन व्यवस्था एवं आरती की जाती है तथा शयन दर्शन होते हैं.    
दर्शन पूजन विकल्प
नवीन प्रस्तुती
     
  श्री ओम्कारेश्वर श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा  नवीन ऑनलाइन स्टोर भक्तों की सुविधा हेतु प्रारंभ किया गया है. इस स्टोर में आप लड्डू महाप्रसाद, शिवस्पर्श चांदी का सिक्का, आदि विशिष्ट उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं. समय समय पर नवीन उत्पाद ओंकार स्टोर में उपलब्ध करवाए जाते रहेंगे.  सभी उत्पादों की घर पहुँच सेवा प्रदान की जाती है.    
       
महत्वपूर्ण समाचार
श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग ऑफिशियल एंड्राइड एप
श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा आधिकारिक एंड्राइड एप "Omkareshwar" का शुभारम्भ महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर किया गया. इस एप के माध्यम से आप मंदिर द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ अपने स्मार्टफोन पर ले सकते हैं. जिनमे लाइव दर्शन, लड्डू महाप्रसाद घर पहुँच सेवा, विशेष दर्शन टिकट, अभिषेक, आरती एवं नैवेद्य बुकिंग शामिल है. एप डाऊनलोड के लिए QR कोड स्कैन करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.  
एप डाऊनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
  
विशेष सुविधाएं
पूजन विकल्प
ओंकार स्टोर
उपयोगी
विशेष दान सुविधा
सहायता

हेल्प : प्रातः 8 से शाम 8 बजे


लाइव दर्शन


ऑफिशियल एप
Get it on Google Play
फ़ॉलो करें